एयर कंडीशनर सर्विस पंप को कैसे रिवाइंड करे?

एयर कंडीशनर सर्विस पंप को कैसे रिवाइंड करे

एयर कंडीशनर सर्विस पंप को कैसे रिवाइंड करे

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने बताया है कि AC को सर्विस करने वाली मशीन को हम कैसे रिपेयर कर सकते हैं. जैसी को सर्विस करने वाली मशीन हमारे बहुत काम आती है, इसी मशीन से हम अपनी कार को भी WASH कर सकते हैं.

AC Service Machine Motor Theory

इस मशीन में पीछे की तरफ मोटर होती है और इसके आगे वाली साइट पर छोटे-छोटे 4 पिस्टन लगे होते हैं उन्हीं की मदद से इसमें प्रेशर बनता है जो के पानी को बहुत ज्यादा प्रेशर से फेंकता है, जब इसकी मोटर जब खराब हो जाती है, तो उसको हम रिवाइंड कर सकते हैं, इस पोस्ट में उसी के बारे में डिटेल में बताया गया है साथ में वीडियो भी दिया गया है, उस वीडियो को देखकर आप बहुत ही आसानी से इस मोटर को बना सकते हैं, और अगर इसका आगे वाला हिस्सा खराब हो जाए उसको ठीक करना थोड़ा सा मुश्किल होता है, क्योंकि पिस्टन को कॉल करना इतना आसान नहीं होता, और पिस्टन ज्यादा खराब भी नहीं होते अगर खराब होता है तो आगे वाला सिर्फ प्रेशर स्विच, जो कि जब हम पानी को पाइप से रोकते हैं तो वह मोटर को कट कर देता है उससे मोटर बंद हो जाती है, उसको ऑटोमेटिक प्रेशर स्विच भी कहा जाता है, वह मोटर को काफी हद तक सेफ रखता है.

CAPACITOR USE In Ac Service Motor?

इस मोटर में एक कैपेसिटर लगा होता है, जिसकी वैल्यू मोटर के हिसाब से कम और ज्यादा हो सकती है अगर वह खराब हो जाए तब आपको उसकी वैल्यू देखकर सेम वैल्यू का कैपेसिटर लगा देना है. 

NORMAL MOTOR = 25Mfd

एयर कंडीशनर सर्विस पंप वाइंडिंग कैसे की जाती है

मोटर के 24 SLOT होते हैं, CORE लेंथ के बारे में आपको इस पोस्ट में डिटेल में बताया गया है आप नीचे देख सकते हैं,इस मोटर की वाइंडिंग में नीचे 4 COILS डालेंगे ऊपर 2-COILS डालेंगे नीचे 4-4 के दो सेट होंगे और ऊपर भी दो-दो कर दो कनेक्शन इस मोटर के नॉर्मल और इस मोटर से 4 तार बाहर आएंगे, दो तार रनिंग वायर की होगी और दो ही तार स्टार्टिंग वायर की होंगी,

AC Service Machine Motor Repair Video.

2 thoughts on “एयर कंडीशनर सर्विस पंप को कैसे रिवाइंड करे?”

Comments are closed.

Translate »
Scroll to Top
Share to...