Topics Cover In This Post
Multi-Speed cooler connection diagram.
कूलर मोटर वाइंडिंग कनेक्शन मैं आप 6 तार बाहर निकालेंगे, जिसमें नीली तार कॉमन तार होगी, और सफेद रंग की तार SLOW-SPEED मैं लगेगी, और लाल रंग की तार MEDIUM-SPEED मैं लगेगी, और काले रंग की तार HIGH-SPEED मैं लगेगी और इसके अलावा दो तार और होंगी जो के कैपेसिटर की तारे होंगी.
आपको नीचे एक डायग्राम भी दिख जाएगा जिसको देखकर आप आसानी से समझ आ जाएगी कि कौन सी तार आपने कहां लगानी है, और कैसे लगानी है. साथ में हमने इसकी WINDING के VIDEO भी दिए हुए हैं, जिनको देखकर आप बहुत ही आसानी से इस मोटर को वाइंड कर सकते हैं.
Multi-speed cooler motor connection anticlockwise in Hindi कूलर मोटर के कनेक्शन कैसे करें, Multispeed cooler connection diagram
Anticlockwise cooler motor connection diagram
Cooler motor rewinding data.
एक 24 स्लॉट की कूलर की मोटर को आप 3 स्पीड में कैसे वाइंड कर सकते हैं. आजकल ज्यादातर कूलर में यही मोटर यूज़ की जाती है. जब भी गर्मी का सीजन शुरू होता है तो हमें कूलर की जरूरत पड़ती है और तभी इन कुलर मोटर को रिवाइंड किया जाता है क्योंकि गर्मी के सीजन में ही यह मोटर ज्यादातर खराब होती हैं.
कूलर मोटर को रिमाइंड करने के बारे में जैसा के 24 SLOT कूलर मोटर में कितनी PITCH रहेगी, कितनी टर्न रहेंगी, कौन सा तार नंबर यूज होगा, कैसे इसकी वाइंडिंग के कनेक्शन होंगे सारा कुछ इस पोस्ट में डिटेल में बताया गया है.
Cooler motor rewinding full winding here.
एक 24 स्लॉट की कूलर की मोटर को आप 3 स्पीड में कैसे वाइंड कर सकते हैं. आजकल ज्यादातर कूलर में यही मोटर यूज़ की जाती है. जब भी गर्मी का सीजन शुरू होता है तो हमें कूलर की जरूरत पड़ती है और तभी इन कुलर मोटर को रिवाइंड किया जाता है क्योंकि गर्मी के सीजन में ही यह मोटर ज्यादातर खराब होती हैं.
कूलर मोटर को रिमाइंड करने के बारे में जैसा के 24 SLOT कूलर मोटर में कितनी PITCH रहेगी, कितनी टर्न रहेंगी, कौन सा तार नंबर यूज होगा, कैसे इसकी वाइंडिंग के कनेक्शन होंगे सारा कुछ इस पोस्ट में डिटेल में बताया गया है.