Sewing Machine Motor Winding data Clutch type motor rewinding data and motor winding data and motor winding connection.सिलाई मशीन की मोटर कैसे रिवाइंड करे.
Topics Cover In This Post
सिलाई मशीन की मोटर
इस पोस्ट में हमने सिलाई मशीन की मोटर जोके एक क्लच टाइप होती है उसके बारे में डिटेल में बताया गया है यह सिलाई मशीन की मोटर ज्यादातर फैक्ट्री कारखाने जैसे के बूट बनाने वाली फैक्ट्री और भी कई जगह जहां सिलाई कढ़ाई का काम बहुत ज्यादा होता है वहां पर स्कोर यूज़ किया जाता है.
मोटर कैसे चलती है?
सिलाई मशीन की मोटर 1 हाई स्पीड मोटर होती है और मोटर को पुली से एक लेदर व्हील जोड़ता है जैसा कि ज्यादातर गाड़ियों में होता है जब वह लेदर व्हील पुली से कनेक्ट होता है तब मोटर आगे से चलने लग जाती है नहीं तो जो मोटर नहीं चलती, Clutch type motor rewinding हमने ऐसी पोस्ट में एक वीडियो का लिंक भी दिया हुआ है जिसको देखकर आपको सारा इस मोटर का फंडा समझ में आ जाएगा.
सिलाई मशीन की मोटर कैसे रिवाइंड करे?
सिलाई मशीन की मोटर की वाइंडिंग करने के लिए सबसे पहले उस मोटर को जानना जरूरी है, जहां मोटर 2800 आरपीएम की होती है और इसके 2 पोल होते हैं, जय मोटर ज्यादातर 24 SLOT में आती है, इसकी कोर लेंथ नीचे पोस्ट में बताई गई है, इस मोटर में रनिंग में 2 कोयल डाले जाएंगे, और स्टार्टिंग वाइंडिंग में स्टार्टिंग बी दो क्वायल ही डाले जाएंगे, रनिंग वाइंडिंग का सेट चार क्वायल का होगा, और स्टार्टिंग वाइंडिंग का सेट बी 4 स्क्वायर का ही होगा.
Clutch Type Sewing Machine Motor Winding Data.
- INPUT SUPPLY = 220-250 VOLT.
- Winding Wire – Copper Wire
- Core length =1″5 soot
- inner dia = 3 INCH
- outer dia = 5 INCH
- Slot 24
- Running pitch 1-6. 1-8, 1-10 ,1-12
- Running turns
- 1-6 =34
- 1-8 =42
- 1-10 =70
- 1-12 =76
- Standard wire gauze ==23 (copper)
Starting Winding Data.
- Starting Pitch 1-6 1-8 1-10 1-12
- Starting turns
- Pitch Turns
- 1-6 30
- 1-8 40
- 1-10 80
- 1-12 100
- Starting wire gauze number 25 (copper wire)