Washing machine motor winding data in Hindi

washing machine motor winding

यहाँ पर हमने बताया है के  Washing machine spinner  की मोटर को कैसे रिवाइंड करे .

यह एक  WM की मोटर है। और यह डाटा Washing Machine Motor Winding टेस्ट किया हुआ है.  यहाँ पर हमने दिखाया है के एक Spinner  की मोटर को कैसे रिवाइंड करे।  कितनी उसकी पिच रहेगी कौन सा उसमे तार नंबर रहेगा ,कितने उसके स्लॉट्स होंगे और कितनी उसकी तुरंस रहेगी। आप इसके बारे में पूरी तरह जान सकते है और साथ में दिए गए लिंक पर जाकर इसकी वीडियो को बे देख सकते है। और साथ में ईमेल सब्सक्राइब करना न भूले। और यूट्यूब पर हमारे ELECTRICALS TRENDZ  चैनल को भी जरूर सब्सक्राइब करे 

Washing Machine Motor ?

वाशिंग मशीन में आमतौर पर दो तरह की मोटर यूज होती है एक मोटर कपड़े धोने वाली साइट की होती है और दूसरी मोटर कपड़े सुखाने वाली साइड की होती है. कपड़े धोने वाली जो मोटर होती है वह एक बेल्ट के साथ इंपैलर से अटैच होती है कपड़े धोने वाली और इंपैलर के बीच में एक गेर बॉक्स होता है जो के मोटर की स्पीड को कम करके रखता है आप देखेंगे नीचे जो मोटर चलती है वह बहुत तेजी से घूमती है उसके आरपीएम होते हैं 1400 और आप ऊपर देखेंगे जहां कपड़े धोए जाते हैं वहां जो स्पीड होती है बहुत ही कम होती है यह सारा खेल एक गेटबॉक्स के द्वारा होता है कपड़े धोने वाली मोटर अलग-अलग कंपनी की हर कंपनी अपनी फलक से मोटर बनाती है और उसको अपनी वाशिंग मशीन में यूज करती है आप देखेंगे जितनी भी कंपनी की मोटर होती हैं सब अलग अलग होती हैं कोई भी किसी से नहीं मिलती

Copper Wire And Aluminium Wire.

आमतौर पर दो तरह की मोटर यूज होती हैं एक होती है कॉपर वाइंडिंग और दूसरी होती है एलुमिनियम वाइंडिंग. कॉपर वाइंडिंग की मोटर एलुमिनियम वाइंडिंग से ज्यादा बढ़िया चलती है लेकिन आजकल एलुमिनियम की मोटर बहुत बढ़िया आ रही है अब बहुत सी कंपनी एलुमिनियम की मोटर की यूज कर रही हैं और वह मोटर्स कई सालों तक चल रही है बिना किसी दुविधा के.

washing machine motor winding data

Copper wire & Aluminium wire

image 8

Spinner Motor Winding

दूसरी तरफ स्पिनर की जो मोटर होती है वह सीधा एक सॉफ्ट के जरिए ऊपर स्पिनर ड्रम से जुड़ी होती है. और इसकी स्पीड कपड़े धोने वाली मशीन से काफी ज्यादा होती है और यह बहुत ही तेजी से चलती है अगर इस मोटर में सील खराब हो जाए तो पानी सीधा मोटर में चला जाता है और तब मोटर बहुत जल्दी खराब हो जाती है इसलिए इसकी सील का बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है.

Washing Machine Motor Winding Data

स्पिनर की मोटर को रिवाइंड करते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जो कि हम इस पोस्ट में जानेंगे स्पिनर की मोटर की 24 स्लॉट होंगे और इसकी कोर लेंथ नियर अबाउट से
6 सूत के आसपास होगी. इसमें हम चार क्वाइल्स नीचे डालेंगे और चार ही क्वायल ऊपर डालेंगे. नीचे वाली वाइंडिंग रनिंग वाइंडिंग होगी और ऊपर वाली वाइंडिंग स्टार्टिंग वाइंडिंग कहलाई जाएगी. रनिंग वाइंडिंग में हम 1 से 4 pitch और एक से 6 pitch रखेंगे.

Running Winding Data

  • Slot=24
  • Rpm = 1400
  • Volts = 220v
  • Pole = 4 Pole
  • Core Length = 6 Soot
  • Running pitch                         =  1-4  &   1-6
  • Running Winding Coil Turn   =   140      280
  •  Running Winding Wire No =31 No
  • Motor Winding Wire Type = Copper Wire

Starting Winding Data

  • Starting Coil pitch     =  1-4  &   1-6                                      
  • Starting Turn              =  150      =300
  • Starting swg=33
  • Total running coils =4coils
  • Total starting coils=4coils

motor winding data

RUNNING WINDING

स्पिनर की मोटर में हम रनिंग वाइंडिंग में 31 नंबर यूज करेंगे और हम 31 नंबर तार से 140 डालेंगे.
1 से 4 pitch में कोयल को एक बार घुमाया जाएगा और एक से 6 pitch में कोयल को दो बार घुमाया जाएगा.
स्पिनर की स्टार्टिंग वाइंडिंग में 33 नंबर तार यूज़ करेंगे एक से चार वाले क्वायल में हम 150th डालेंगे 106 वाले कॉल में हम 300 turn डालेंगे.

Insulation Paper For Motor Winding?

स्पिनर की मोटर में आप 7 नंबर का पेपर यूज कर सकते हैं वह पेपर वाइट पेपर ही होना चाहिए आपने इसमें ग्रीनशीट बिल्कुल नहीं डाली है क्योंकि जहां पर पानी होने की वजह से नमी की मात्रा ज्यादा रहती है जहां नमी ज्यादा रहेगी वहां ग्रीनशीट काम नहीं करेगी सो आप इसमें वाइट पेपर जा क्रंपल की सीट ही यूज कीजिए.

Spin Motor Winding Connection.

स्पिनर की मोटर के कनेक्शन 1 से 4 होंगे. जैसा कि हम ज्यादातर मोटर में करते हैं और अधिक जानकारी के लिए इसी पोस्ट में दिए गए वीडियो को देखकर आप आसानी से इस मोटर के कनेक्शन कर लेंगे.

Spin Motor Winding Connection.

Spin Motor Winding Full Video ( Running )

Spin Motor Winding Full Video ( Running )

Spin Motor Winding Full Video ( Starting )

Spin Motor Winding Full Video ( Starting )
Translate »
Scroll to Top
Share to...